Jammu-Kashmir News: सुरक्षा बलों ने कुलगाम में मार गिराए पांच आतंकी

0
196
Jammu-Kashmir News
सेना ने कुलगाम में मारे गिराए तीन आतंकी, 5 घेरे

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir News, श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को पांच आतंकी मार गिराए। पांचों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) के बताए जा रहे हैं। गुरुवार को कुलगाम के समनू इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस, सेना की 34वीं राष्ट्रीय राइफल्स, 9 पैरा (एलीट स्पेशल फोर्स यूनिट) और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया था।

मुठभेड़ लगभग 19 घंटे तक चली

सर्च आपरेशन के दौरान खुद को घिरा देखकर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। शाम करीब साढ़े चार बजे शुरू हुई मुठभेड़ लगभग 19 घंटे तक चली। देर रात अंधेरे के कारण गोलीबारी रोक दी गई थी। इसके बाद शुक्रवार सुबह होते ही फिर गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षा बलों ने पांच आतंकी मार गिराए। सभी पांचों दहशतगर्द घर में छिपे थे। क्रॉस फायरिंग के दौरान घर में आग लग गई। ड्रोन कैमरा के जरिए आतंकियों की बॉडी देखी गई है

बुधवार को भी की थी घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने इसी सप्ताह बुधवार को भी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दो अज्ञात आतंकियों को मार गिराया था। अधिकारियों ने बताया था कि सुरक्षा बल के जवानों ने एलओसी के पास कुछ हलचल देखी। इसके बाद जवानों ने घुसपैठियों को चुनौती दी। इसी बीच दोनों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई और दो आतंकी मारे गए।

26 अक्टूबर को कुपवाड़ा में 5 आतंकी ढेर

सुरक्षा बलों ने इससे पहले 26 अक्टूबर को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर 5 आतंकी मार गिराए थे। वहीं 22 अक्टूबर को बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश के दौरान दो आतंकी मारे गए थे। जून में कुल 11 घुसपैठियों को मार गिराया गया था।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.