IED Found In Balsu of Kulgam Dist., (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक जगह सड़क के किनारे से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद की गई है। घटना बलसू इलाके की है। विशेष सूचना के आधार पर गश्त दल ने यह आईईडी बरामद की।

विस्फोटक निष्क्रिय करने की प्रकिया जारी

एक अधिकारी के अनुसार आज सुबह सुरक्षा बलों को प्रेशर कुकर में लगे आईईडी की सूचना मिली थी। इसके बाद बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा है। एहतियातन बलसू-परिगाम मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। विस्फोटकों को निष्क्रिय करने की प्रकिया जारी है।