Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी में आग लगने से 4 जवान शहीद

0
570
Jammu-Kashmir News
सेना की गाड़ी से उठती आग की लपटें

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir News, जम्मू:  जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में सेना की गाड़ी में आग लगने से चार जवान शहीद हो गए। भाटादूडियां क्षेत्र में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हुआ है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बिजली गिरने से ट्रक में आग लगी। हालांकि हादसे के कारणों की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमले की भी आशंका जताई गई है।

पुंछ से 90 किमी दूर है हादसास्थल

सेना के सूत्रों ने कहा है कि आग लगने की तीन वजह सामने आई हैं- ब्लास्ट, ग्रेनेड अटैक और बिजली गिरना। हादसे वाली जगह पर बारिश हो रही थी। सेना सभी बिंदुओं से जांच कराएगी। जिस जगह हादसा हुआ, पुंछ से यह इलाका े 90 किलोमीटर दूर है। सेना की गाड़ी में आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग काबू करने में मदद की।

वीडियो और तस्वीरों को प्रसारित न करने की अपील

सेना के प्रवक्ता ने अपील कर कहा कि घटना से जुड़े वीडियो और तस्वीरों को प्रसारित न किया जाए। उन्होंने कहा कि हादसे की पुष्टि के तुरंत बाद ही जानकारी साझा की जाएगी। पुलिस और सेना को भी सूचित किया गया है। मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। वाहन ने आग कैसे पकड़ी, फिलहाल इसकी भी जांच की जा रही है।

जनवरी में खाई में गिरी थी गाड़ी, 3 सैनिकों की मौत हुई थी

बता दें कि इसी साल 11 जनवरी को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सेना का अफसर और 2 जवान शहीद हो गए थे। ये तीनों भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के सैनिक थे। एक जूूनियर कमीशंड आॅफिसर और 2 अन्य रैंक का ये दल रेगुलर आॅपरेशन के लिए निकला था। बर्फ के कारण उनकी गाड़ी फिसलकर गहरी खाई में गिर गई थी। मरने वालों के नाम नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार, हवलदार अमरीक सिंह और सिपाही अमित शर्मा थे।

यह भी पढ़ें : INLD Parivartan Padyatra Aapke Dwar: पदयात्रा में पैर दुखने पर भी नहीं कम हुआ अभय का हौसला, लोगों का मिल रहा भरपूर प्यार

यह भी पढ़ें : Jalandhar Lok Sabha By-Election: अंबिका सोनी से लेकर सिद्धू सहित 40 कांग्रेस नेता करंगे प्रचार

यह भी पढ़ें : Amritpal Wife Kirandeep: अमृतपाल की पत्नी किरणदीप को पुलिस ने लंदन जाने से रोका

Connect With Us: Twitter Facebook