Jammu-Kashmir News: कठुआ जिले के कोहग मांडली गांव में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

0
207
Jammu-Kashmir News: कठुआ जिले के कोहग मांडली गांव में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
Jammu-Kashmir News: कठुआ जिले के कोहग मांडली गांव में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

Encounter In Kohag Mandli, (आज समाज), श्रीनगर: सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरने में कामयाबी मिल रही है। आज कठुआ जिले के एक गांव में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है और फिलहाल सर्च आपरेशन जारी है। इससे पहले बीते कल कुलगाम में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकी मार गिराए थे।

  • कल कुलगाम में मार गिराए थे 2 आतंकी

आतंकियों के घर में होने की सूचना मिली थी

अधिकारियों के अनुसार कठुआ जिले में बिलावर के कोहग मांडली इलाके में आतंकियों के एक घर में मौजूद होने की सूचना मिली थी। एडीजीपी आनंद जैन ने बताया कि इसी आधार पर शनिवार को सुरक्षा बलों ने कठुआ के कोहग, मांडली व आसपास के इलाकों की घेराबंदी करके संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।

हेड कांस्टेबल ने तोड़ा दम 

आतंकियों ने घेरा सख्त होता देखकर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी और सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस बीच मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल व एक सहायक उप निरीक्षक घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इस बीच हेड कांस्टेबल बशीर अहमद ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकी का शव आज दोपहर में मांडली में मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया। मांडली दूर-दराज का इलाका है और गांव में अभी सर्च आपरेशन जारी है

यह भी पढ़ें : Scientists Alert: ग्लोबल वार्मिंग नहीं रुकी तो अंटार्कटिका का ग्लेशियर भी बन जाएगा पानी, जानें धरती के लिए यह कितना जरूरी