Jammu-Kashmir News: रियासी जिले के शिकारी में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

0
189
Jammu-Kashmir News रियासी के शिकारी में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
Jammu-Kashmir News : रियासी के शिकारी में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

J&K Terrorism, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के बीच आतंकी खलल डालने की पूरी कोशिश में हैं। एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमले की कोशिश की है। जानकारी के मुताबिक वारदात रियासी जिले के शिकारी इलाके की है जहां सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई।

कई आतंकियों के फंसे होने की सूचना

सूत्रों ने बताया है कि इलाके में कई आतंकी फंस गए हैं और सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर रखा है। 13 सितंबर को राइजिंग स्टार कोर ने खंडारा कठुआ में 2 आतंकी मार गिराए थे। मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे।

पिछले सप्ताह बड़ी साजिश नाकाम, मददगार अरेस्ट

सुरक्षा बलों ने पिछले हफ्ते सुरनकोट तहसील में आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स के एक मददगार को दबोचकर विधानसभा चुनावों में आतंकियों की बड़ी साजिश को विफल कर दिया था। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में ग्रेनेड व विस्फोटक सामग्री मिली थी। इस सामग्री में विस्फोटकों से भरी करीब 100 ग्राम वजनी एक क्रिकेट बाल भी मिली थी।

राजौरी जिले के गांव दरियाला का है मोहम्मद शब्बीर

सुरक्षा बलों ने आतंकियों के जिस मददगार को दबोचा था वह राजौरी जिले की नौशेरा तहसील के दरियाला गांव का रहने वाला 25 वर्षीय मोहम्मद शब्बीर है। सूत्रों ने बताया है कि वह सीमा पार पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में मौजूद आतंकी हैंडलर अजीम खान उर्फ मुदीर के सीधे कंटेक्ट में था। उसके निर्देश पर वह सुरनकोट से विस्फोटक सामग्री लेने पहुंचा था।

यह भी पढ़ें : Quad Summit 2024: पीएम मोदी अमेरिका रवाना, संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित