Jammu-Kashmir News: 3 जगह मुठभेड़, लश्कर के कमांडर समेत 3 आतंकवादी ढेर

0
178
  • आईईडी से मकान उड़ाया
  • चार सुरक्षाकर्मी भी जख्मी

Jammu-Kashmir Encounter, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने तीन जगह मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी मार गिराए हैं। श्रीनगर, अनंतनाग और उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में मुठभेड़ें हुईं।मारे गए आतंकियों में लश्कर का कमांडर भी हैै। मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के खानयार में मुठभेड़ हुई और इसमें 4 सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए हैं।

श्रीनगर : मकान में छिपे थे आतंकी

खानयार इलाके में आतंकियों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करके इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। इस बीच आतंकियों ने गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में लश्कर का एक पाकिस्तानी आतंकी ढेर हो गया। इस दौरान सीआरपीएफ की वैली क्यूएटी के दो और स्थानीय पुलिस के दो जवान घायल हो गए। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सुरक्षाबलों ने, जिस मकान में आतंकी छिपे थे, उसे आईईडी से उड़ा दिया।

अनंतनाग : दो आतंकी नेस्तनाबूद

सैन्य अधिकारियों के मुताबिक अनंतनाग जिले के शांगस-लारनू में हलकान गली के समीप मुठभेड़ हुई और इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकी नेस्तनाबूद कर दिए। इनमें एक दहशतगर्द पाकिस्तानी और दूसरा लोकल था। सूत्रों के अनुसार सूचना मिली थी कि हलकान गली क्षेत्र में विदेशी आतंकी मौजूद हैं। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर पहले आतंकियों को ललकारा, लेकिन इसी बीच आतंकियों ने उनपर गोलीबारी और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए। वहां एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है जिसे देखते हुए तलाशी अभियान जारी है।

बांदीपुरा : पनार गांव में गोलीबारी

बांदीपुरा जिले के पनार गांव में आतंकियों ने शुक्रवार शाम को फायरिंग की थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन शुरू किया। सेना की चिनार कोर के अनुसार पनार में संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद तलाशी अभियान चल रहा था और इस बीच आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इलाके में असलहे से भरे दो पिट्ठू बैग मिले हैं। माना गया है कि ये उन्हीं आतंकियों के हैं जो जंगल की तरफ भागे हैं।

यह भी पढ़ें : Odisha News: सुंदरगढ़ जिले में ट्रक से टकराई टाटा मैजिक, 6 लोगों की मौत, 5 गंभीर