आज समाज डिजिटल, जम्मू, (Jammu Kashmir News): जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने के मामले में सुरक्षा बलों ने आज तड़के फिर बड़ी कामयाबी हासिल की। सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। वारदात जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जम्मू शहर के साथ सटे सिद्दड़ा इलाके की है। कुछ दिन पहले ही सिद्दड़ा में आतंकियों द्वारा पुलिस पोस्ट पर हमला किया था।
अभी मुठभेड़ जारी, ट्रैफिक बंद की गई
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जम्मू जोन, मुकेश सिंह ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की खूफिया सूचना के बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था और इसी बीच आतंकियों ने उनपर गोलीबारी कर दी। इलाके में अब भी लगातार गोलीबारी जारी है। पुलिस ने दो से तीन और दहशतगर्दों के मौके पर होने की संभावना जताई है। एहतियातन राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।
ट्रक में सवार होकर इलाके में पहुंचे थे दहशतगर्द
सूत्रों के अनुसार आतंकी ट्रक में सवार होकर इलाके में पहुंचे थे। मुठभेड़ के दौरान उस ट्रक में आग लग गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि अभी पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है। मौके पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की टीमें मौजूद हैं।
नगरोटा जा रहे थे आतंकी, सरेंडर को कहा गया था
मुकेश सिंह ने बताया आतंकी ट्रक में छिपे थे और जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहे थे। पुलिस को देख चालक मौके से फरार हो गया। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में ग्रेनेड हमला भी हुआ था। सुरक्षा बलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाइ करनी पड़ी।
ये भी पढ़ें : Covid Updates : देश में कोरोना के 236 नए मामले, 2 मरीजों की मौत, कल 201 मामले थे
Connect With Us: Twitter Facebook