Jammu-Kashmir News: कुलगाम में टारगेट किलिंग का षडयंत्र नाकाम, 6 आतंकी गिरफ्तार

0
204
Jammu-Kashmir News कुलगाम में टारगेट किलिंग का षडयंत्र नाकाम 6 आतंकी गिरफ्तार
Jammu-Kashmir News : कुलगाम में टारगेट किलिंग का षडयंत्र नाकाम 6 आतंकी गिरफ्तार

Terrorist model busted in Kulgam, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। कुलगाम से आतंकी माड्यूल के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। वे दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड और कुलगाम में टारगेट किलिंग को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

आंकियों के पास से दो मैगजीन, एक पिस्तौल, असाल्ट राइफल के 45 कारतूस, तीन हथगोले और 27 अन्य कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए सभी आतंकी स्थानीय हैं और ये कुछ ही दिन पहले एक आतंकी संगठन में सक्रिय हुए थे।

आतंकी संगठन के एक हैंडलर ने इन्हें काजीगुंड और उसके साथ सटे इलाकों में टारगेट किलिंग करने और सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले का जिम्मा सौंपा था। वारदात को अंजाम देने के साथ ही इन्हें आतंकी संगठन में शामिल होने का ऐलान करना था, लेकिन पुलिस को समय रहते पता चल गया और उसने सेना व सीआरपीएफ के साथ मिलकर इन्हें दबोच लिया।