Jammu-Kashmir News: पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ का जवान जख्मी

0
325
Jammu-Kashmir News: पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ का जवान जख्मी
Jammu-Kashmir News: पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ का जवान जख्मी

Pakistani Rangers Firing, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की साजिश व अन्य हमले तेज होते जा रहे हैं। पाकिस्तानी रेंजर्स ने अब  जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से भारतीय सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की है। वारदात जम्मू के अखनूर इलाके में 10 सितंबर देर रात लगभग ढाई बजे की है। इसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है। इस हमले के बाद सेना हाई अलर्ट पर है।

सोमवार को मार गिराए थे दो घुसपैठिये

सेना ने इससे पहले सोमवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। इस घटना के बाद पूरी एलओसी पर सतर्कता और बढ़ा दी गई है। आतंकियों के पास से नाइट विजनयुक्त एम-4 कारबाइन, दो एके 47 राइफल, आठ ग्रेनेड, पिस्टल और अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई। जम्मू संभाग के राजोरी, पुंछ, डोडा, कठुआ, रियासी व उधमपुर में पिछले दो महीने में कई हमले हो चुके हैं।

खुफिया सूचना के आधार पर आपरेशन कांचि

व्हाइट नाइट कोर के प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया एजेंसियों तथा जम्मू-कश्मीर से मिली खुफिया सूचना के आधार पर आपरेशन कांचि चलाया गया और इस दौरान नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में 8 और 9 सितंबर की रात को अभियान चलाया गया। इस दौरान पाया गया कि आतंकियों का एक समूह घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। आतंकियों को पहले ललकारा गया, लेकिन इस बीच उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक के बाद एक दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली।

18 सितंबर को पहले चरण का मतदान

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को है। इस दौरान डोडा, किश्तवाड़ व रामबन की 8 तथा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम व शोपियां की 16 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।