Jammu-Kashmir News: अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ के सुदूर जंगल में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा

0
73
Jammu-Kashmir News अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा
Jammu-Kashmir News : अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा

Encounter In Kishtwar, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित एक सुदूर जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कल शुरू हुई मुठभेड़ के बाद आज तड़के किश्तवाड़ जिले के सुदूर जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने आतंकियोें को घेर लिया है और तलाश जारी है। आतंकियों की गतिविधि की सूचना पर सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद से पुलिस ने नौनट्टा, नागेनी पेयास और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसके कुछ देर बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।

अनंतनाग में दो सैन्यकर्मी शहीद

उधर  दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अहलान गडोल इलाके में पिछले कल आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया था। सुरक्षाबलों को नजदीक आते देख छिपकर बैठे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और इसमें दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए हैं। उनकी पहचान हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा के रूप में हुई है। गोलीबारी में दो नागरिकों सहित छह अन्य लोग घायल भी हुए थे जिनमें एक नागरिक की मौत हो गई है।

नागरिकों के आतंकियों से संबंधों की जांच

सेना के अनुसार यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि दोनों नागरिकों के आतंकियों के साथ संबंध तो नहीं रहे हैं। आपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप (एसओजी), सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया है।