- धुआं अंदर लेने के बाद दम घुटने से हुई मौतें
- किसी के जलने की सूचना नहीं : जीएमसी
Jammu-Kashmir Fire, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले (Kathua district) में एक घर में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए हैं। घटना मंगलवार रात जिले के शिव नगर इलाके की है। मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण घर के अंदर घना धुआं भर गया और दम घुटने से दो बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हुई है। सुबह करीब 2.30 बजे घर में लगी आग देखकर आसपास के लोग घर की ओर दौड़े। उस समय सभी लोग सो रहे थे।
ये भी पढ़ें : World News: जॉर्जिया के गुडौरी स्थित एक रेस्टोरेंट में दम घुटने से 11 भारतीयों की मौत
10 लोगों को अस्पताल लाया गया था
पीड़ितों को कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां दो नाबालिगों सहित छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कठुआ जीएमसी प्रिंसिपल एसके अत्री (Kathua GMC Principal SK Attri) ने बताया, 10 लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से 6 लोग मृत पाए गए और 4 अन्य घायल थे।
ये भी पढ़ें : Delhi News: फिटनेस के मंत्र के साथ सांसदों ने दिल्ली में खेला दोस्ताना क्रिकेट मैच
सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराए का है मकान
एसके अत्री ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार प्रथम दृष्टया लगता है कि पीड़ितों की मौत धुआं अंदर लेने के बाद दम घुटने से हुई है। किसी के जलने की सूचना नहीं है। जिस घर में आग लगी वह एक सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराए का मकान है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को सौंपा जाएगा।
ये भी पढ़ें : Parliament Updates: एक राष्ट्र, एक चुनाव बिल लोकसभा में स्वीकार, पक्ष में 269 वोट