Jammu-Kashmir News: ‘आपरेशन छत्रू’ में 2 और पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए

0
154
Jammu-Kashmir News
Jammu-Kashmir News: आपरेशन छत्रू में 2 और पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए

Two Terrorists killed In Kishtwar, (आज समाज), श्रीनगर: भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। किश्तवाड़ के छत्रू में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। सुरक्षा बलों  ने 2 और पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले शुक्रवार को एक आतंकी ढेर कर दिया था।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ और उधमपुर में मुठभेड़, 5-6 आतंकी घिरे

मौके से युद्ध में इस्तेमाल होने जैसी सामग्री बरामद

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने आज बताया कि ‘आॅपरेशन छत्रू’ में अब तक कुल 3 आतंकी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ताजा मुठभेड़ में दो और पाकिस्तानी आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। मौके से युद्ध में इस्तेमाल होने जैसी सामग्री बरामद हुई है। बरामद सामान में एक एके और एक एम4 राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

रामबन रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटिल का बयान

किश्तवाड़ डोडा रामबन रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटिल ने बताया कि किश्तवाड़ क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से आपरेशन चल रहा है और शुक्रवार सुबह एक आतंकी को मार गिराया गया था। इसके बाद दो और दहशतगर्द मार गिराए गए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अन्य आतंकी फंस गए हैं और जब तक वे सभी मारे नहीं जाते, आपरेशन जारी रहेगा। श्रीधर पाटिल ने कहा, कई आपरेशनों का विवरण इस समय साझा नहीं किया जा सकता। अभी हम आपको इतना बता सकते हैं कि आॅपरेशन जारी है और कुछ आतंकी फंस गए हैं। जब तक सभी आतंकी मारे नहीं जाते, आॅपरेशन जारी रहेगा।

व्हाइट नाइट कोर की प्रशंसा की

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने शुक्रवार को आतंकी को मार गिराने के लिए व्हाइट नाइट कोर की प्रशंसा की। पर एक पोस्ट में, उत्तरी कमान – भारतीय सेना ने कहा, लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार, सेना कमांडर, उत्तरी कमान, किश्तवाड़ में चल रहे आॅपरेशन में एक आतंकवादी को बेअसर करने में उनकी त्वरित कार्रवाई और सटीक निष्पादन के लिए व्हाइट नाइट कोर की सराहना करते हैं।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ में मार गिराया एक आतंकी