JK Terrorism, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नए आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक या मुस्लिम (टीएलएम) के सक्रिय होने का पता चला है। यह प्रतिबंधित आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का एक समूह है और बाबा हमास नाम का शख्स इसका सूत्रधार है। पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने आज ही यह जानकारी दी है।

  • टीएलएम आतंकियों की भर्ती करने का एक मॉड्यूल
  • पाकिस्तानी हैंडलर बाबा हमास कर रहा संचालित

आज कई जगह दी गई दबिश

दरअसल, इंटेलिजेंस विंग व जेएंडके पुलिस ने जेएंडके के अनंतनाग, ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर, बांदीपुरा, पुलवामा और गांदरबल सहित कई जगह आज दबिश दी और इसी दौरान टीएलएम के घाटी में एक्टिव होने का पता चला। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक टीएलएम आतंकियों की भर्ती करने का एक मॉड्यूल है, जिसे पाकिस्तानी हैंडलर बाबा हमास  संचालित कर रहा है।

सर्च अभियान अब भी जारी

सूत्रों के मुताबिक पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस विंग का सर्च अभियान अब भी जारी है। टीएलएम के बारे में और अधिक जानकारी सामने आने की संभावना है। संयुक्त अभियान में आज 10 जगह छापेमारी कर 7 संदिग्धों को पकड़ा भी गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए इन लोगों के पास से एक लैपटॉप, करीब एक दर्जन मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

आतंकियों ने गांदरबल में कर दी है 7 लोगों की हत्या

गौरतलब है कि इसी सप्ताह सोमवार रात को आतंकियों ने गांदरबल में एक डॉक्टर के अलावा 6 मजदूरों की हत्या कर दी थी। लश्कर के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और टीआरएफ का सरगना शेख सज्जाद गुल इसका मास्टरमाइंड है। इस अटैक के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शॉल ओढ़े दो आतंकी आए और मेस में बैठे मजदूरों पर उन्होंने ताबड़ोड़ गोली बरसा दीं। सूत्रों के मुताबिक इसी मामले में काउंटर इंटेलिजेंस विंग और पुलिस ने आज 10 जगह छापेमारी की।

यह भी पढ़ें : PM Modi Russia Visit Update: रूस में कजान एयरपोर्ट पर मोदी का जोरदार स्वागत