Jammu-Kashmir Militancy: श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर संदिग्ध वस्तु मिली, हाई अलर्ट

0
279
Jammu-Kashmir Militancy
श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर संदिग्ध वस्तु मिलने पर हाई अलर्ट

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir Militancy, श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर लवीपोरा इलाके में संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। संदिग्ध वस्तु आईईडी हो सकती है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पुंछ में हुए हमले के बाद समूची कश्मीर घाटी में सेना हाई अलर्ट पर है। लगातार आतंकियों की खोज के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

  • 21 दिसंबर को पुंछ हमले में 4 सैनिक शहीद हुए थे

24 दिसंबर को की थी रिटायर्ड एसएसपी की हत्या

आतंकियों ने पुंछ हमले के बाद 24 दिसंबर को बारामूला के गेंटमुल्ला में रिटायर्ड एसएसपी मोहम्मद शफी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मस्जिद में घुसकर उनपर तब फायरिंग की गई, जब वह अजान पढ़ रहे थे। पुंछ जिले में 21 दिसंबर हथियारों से लैस आतंकियों ने ऊंचाई से घातक लगाकर सेना की दो वाहनों पर हमला किया था, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए थे।

आज जम्मू दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पुंछ हमले की समीक्षा करने के मकसद से आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। वह सुबह 11.30 बजे जम्मू पहुंचेंगे, जहां से वे राजौरी जाएंगे और हमले वाली जगह पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। राजनाथ कमांडरों के साथ बैठक भी करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे।

पुंछ हमले में पाकिस्तान-चीन गठजोड़

बता दें कि पुंछ आतंकी हमले में पाकिस्तान-चीन गठजोड़ की बड़ी भूमिका पर बड़ा पदार्फाश हुआ है। खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक पीएएफएफ और टीआरएफ जैसे शैडो आतंकी संगठन चीन निर्मित हथियारों व उपकरणों से हमले कर रहे हैं। पुंछ हमले में चीनी हथियारों के अलावा बॉडी सूट, कैमरे और कम्युनिकेशन डिवाइस का भी इस्तेमाल किया गया। फिलहाल, इलाके में आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च आॅपरेशन तेज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook