जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर ढेर

आज समाज डिजिटल, श्रीनगर :

पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर हो रही आतंकी वारदात के बाद सुरक्षा बलों ने विशेष अभियान चला दिया है। जिसके चलते पिछले तीन दिन में कम से कम छह जगह पर आतंकवादियों पर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की। इसी के तहत बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर शाम सोफी मारा गया है। अवंतीपोरा त्राल के तिलवानी मोहल्ला में यह मुठभेड़ हुई। पिछले तीन दिन में सुरक्षा बलों ने आठ आतंकियों को मार गिराया है।

दोनों ओर से गोलीबारी अब भी जारी, इंटरनेट सेवा बंद (Major action of security forces)

आतंकियों के बारे में मिली सूचना के आधार पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के एक दल ने अवंतीपोरा त्राल के तिलवानी मोहल्ले तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों ओर से गोलीबारी अब भी जारी है। दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की आशंका है। एहतियातन इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी बुलाया गया है।

सोमवार को पांच जवान हुए थे शहीद (Major action of security forces)

सोमवार को घाटी के पुंछ क्षेत्र में घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया था। अचानक हुए इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। इनमें एक जेसीओ भी शामिल था।