Rajouri Blast, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप आज सुबह बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ और इसमें छह सैन्यकर्मी घायल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार घटना नौशेरा सेक्टर (Nowshera sector) स्थित भवानी सेक्टर के माखरी इलाके में सुबह करीब 10:45 बजे की है। धमाके के कारण सेना का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।
ये भी पढ़ें : Rajnath Singh: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा
घायल कर्मियों की हालत स्थिर
सूत्रों ने बताया कि सेना का एक वाहन नियमित गश्त पर था और वह गलती से बारूदी सुरंग के ऊपर से गुजर गया, जिस कारण उसमें विस्फोट हो गया। उन्होंने ब्लास्ट में घायल हुए छह सैनिक उसी वाहन में सवार थे। धमाके के बाद घायलों तुरंत राजौरी के सैन्य अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों के मुताबिक घायल सैनिकों की हालत स्थिर है।
ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh: मकर संक्रांति पर महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब, विदेशी श्रद्धालुओं ने की प्रबंधों की तारीफ
अग्रिम क्षेत्र घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली का हिस्सा
अधिकारियों के अनुसार एलओसी के पास अग्रिम क्षेत्र घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली का हिस्सा हैं और बारूदी सुरंगों से ये क्षेत्र भरे हुए हैं। घुसपैठियों को रोकने के लिए बनाई गई ये खदानें कभी-कभी भारी बारिश के कारण खिसक जाती हैं, जिससे आकस्मिक विस्फोट का खतरा बढ़ जाता है।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर जिले में 4 जनवरी को सदर कूट पयेन क्षेत्र के पास सेना का एक ट्रक सड़क से उतरकर पहाड़ी से नीचे गिर गया था, जिसमें चार सैनिकों की जान चली गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। दुर्घटना तब हुई जब चालक एक तीखे मोड़ पर जा रहा था।
ये भी पढ़ें : Delhi CAG Report: हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कैग रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग