Search Operations In Poonch, (आज समाज), जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित सुरनकोट के लसाना इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का पता चलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया है। व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि सोमवार रात को आतंकियों से संपर्क हुआ था।

आपरेशन लसाना

अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों की धरपकड़ के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान (आपरेशन लसाना) चलाया गया है। अतिरिक्त सैनिकों को भी अभियान में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पुंछ को जम्मू से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लसाना गांव के पास आतंकियों ने रोमियो फोर्स के जवानों पर गोलीबारी की, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है। घटना के बाद, इलाके की घेराबंदी कर दी गई और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए।

डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली जा रही

सेना के जवान डॉग स्क्वॉड की मदद से भी इलाके से गुजरने वाले वाहनों की कड़ाई से जांच कर रहे हैं। लसाना गांव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि आतंकी किसी सूरत में भाग न सकें। उन्हें घेरने की हर संभव कोशिश की जा रही है।

आतंकियों के सफाए तक जारी रहेंगे आपरेशन

जम्मू-कश्मीर में चल रहे अभियानों और आतंकी हमलों के बीच इससे पहले सेना ने शनिवार को आतंकियों के सफाए तक केंद्र शासित प्रदेशों में अपने अभियान जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। किश्तवाड़-डोडा रामबन रेंज के महानिदेशक श्रीधर पाटिल ने कहा, जब तक आतंकियों का सफाया नहीं हो जाता, तब तक आॅपरेशन जारी रहेंगे। इलाके के लोगों ने सुरक्षा बलों को पूरा समर्थन दिया है। ये आपरेशन सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय को दर्शाते हैं।

किश्तवाड़: हथियार और दवाइयां बरामद

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार को 1 एम4 राइफल और दो एके47 के साथ-साथ कुछ गोलियों और दवाओं का जखीरा जब्त किया। एक एम4 राइफल, दो एके-47, 11 मैगजीन, 65 एम4 गोलियां और 56 एके-47 गोलियां जब्त की गई हैं। इसके अलावा एक टोपी, कुछ दवाएं और प्राथमिक उपचार सामग्री भी बरामद की गई है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अधिकारियों ने दवाओं के बारे में पाकिस्तानी पक्ष को भी लिखा है।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News: ‘आपरेशन छत्रू’ में 2 और पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए