Jammu-Kashmir: छुट्टी पर आए सैन्यकर्मी का जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से अपहरण

0
316
Jammu-Kashmir
कुलगाम के अश्थल का निवासी 25 वर्षीय जावेद अहमद वानी। 

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से संदिग्ध परिस्थितियों में सेना का जवान लापता हो गया है। 25 वर्षीय जावेद अहमद वानी की पोस्टिंग लेह में है और इन दिनों वह ईद-उल-अजहा की छुट्टी पर घर आया था। जावेद कुलगाम के अश्थल का निवासी है। ईद के बाद से वह घर पर ही था।

  • कार में मिला खून व जावेद अहमद वानी की चप्पलें 

खाने-पीने का सामान लेने घर से निकला था जावेद

परिवार वालों के अनुसार शनिवार रात को करीब आठ बजे जावेद अपनी कार से कुछ खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए वह चावलगाम निकला था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। कई घंटों तक लापता रहने के बाद गांव के लोगों ने जब जावेद को तलाशना शुरू किया तो उसकी अनलॉक कार कुलगाम के पास ही प्रानहाल से बरामद की गई। कार में उसकी चप्पलें व खून के कतरे मिले हैं। सेना की एक टीम भी नाकाबंदी कर इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।

पहले भी हो चुकी हैं इस तरह हत्याएं

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान के अपहरण का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार आतंकियों ने सेना सैन्यकर्मियों का अपहरण किया है। मई 2017 में भी आतंकियों ने छुट्टी पर घर आए सेना के अधिकारी औरंगजेब की अपहरण करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी।

औरंगजेब एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया था। इसके बाद गोलियों से छलनी उनका शव अगले दिन सुबह हरमैन इलाके में उनके घर से करीब तीन किलोमीटर दूर मिला था। इसके अलावा, शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज और शहीद जवान इरफान अहमद डार को भी आतंकियों ने उसी वक्त मारा था, जब वे छुट्टी पर अपने घर गए हुए थे।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook