Jammu-Kashmir के रामबन जिले में कार के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत

0
104
Jammu-Kashmir 
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कार के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत।

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के 300 फुट गहरी खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। कल रात यह हादसा हुआ।

श्रीनगर से जम्मू के रास्ते पर थी कार

अधिकारियों ने बताया कि एसयूवी कार श्रीनगर से जम्मू जा रही था। इस बीच गुरुवार देर रात करीब सवा एक बजे जिले के बैटरी चश्मा इलाके में वह 300 फुट गहरी खाई में गिर गई और उसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई।

इलाके में भारी बारिश, शव बरामद किए गए

अधिकारियों के अनुसार मृतकों में कार चालक जम्मू के अंब घ्रोथा के बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपीन मुखिया भैरगंग भी शामिल हैं। भारी बारिश के बीच बचाव अभियान जारी रहा और 10 यात्रियों के शवों को बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us:Twitter Facebook