Jammu-Kashmir Infiltration News: पुंछ में आतंकियों की गोलीबारी में 1 जवान शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

0
171
Jammu-Kashmir Infiltration News पुंछ में आतंकियों की गोलीबारी में एक जवान शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
Jammu-Kashmir Infiltration News : पुंछ में आतंकियों की गोलीबारी में एक जवान शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Army Foils Infiltration Bid In Poonch Of J&K, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। आतंकी घुसपैठ की फिराक में थे। हालांकि सुरक्षा बलों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। शहादत को प्राप्त हुए जवान की पहचान लांस नायक सुभाष चंद्र के रूप में हुई है और वह उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की सादाबाद तहसील के नागमनी गांव के रहने वाले थे। सुरक्षाबलों ने वारदात के बाद इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया है।

  • शहीद उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का निवासी 

व्हाइट नाइट कोर की प्रतिक्रिया

व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा, पुंछ जिले की मेंढर तहसील के कृष्णा घाटी सेक्टर में तैनात सेना की 7 जाट रेजिमेंट व सीमा सुरक्षाबल की 158 वीं वाहिनी के जवानों ने सोमवार रात को अग्रिम चौकी बिच्छू से आगे बट्टल नाले के पास एम्बुश लगा रखा था। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में भारी बारिश के बीच तड़के करीब 3 बजे सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले बट्टल क्षेत्र से 2-3 आतंकियों को घुसपैठ करते देखा। जवानों के ललकारने पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

ग्रेनेड की चपेट में आए लांस नायक सुभाष चन्द्र

दोनों ओर से गोलीबारी के बीच आतंकियों की ओर से फेंके गए एक ग्रेनेड की चपेट में आकर लांस नायक सुभाष चन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गएा। उन्हें तत्काल वहां से उठाकर अग्रिम चौरी पर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही वह शहीद हो गए। सेना और घुसपैठियों के बीच दोपहर तक गोलीबारी हुई। इसके बाद आतंकी भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा लेते हुए भाग निकले।

आज गृह नगर भेजा जाएगा पार्थिव शरीर

लांस नायक सुभाष का पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम मेंढर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को सेना के अधिकारियों को सौप दिया गया। आज पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके गृह नगर भेजा जाएगा।