Jammu-Kashmir: पुंछ में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

0
221
Jammu-Kashmir: पुंछ में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
Jammu-Kashmir: पुंछ में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

Jammu and Kashmir, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक जगह से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। अधिकारियों के मुताबिक सेना की रोमियो फोर्स ने जिले के झुल्लास इलाके में हथियारों के साथ विस्फोटक भी बरामद किए हैं।

बड़े हमले की तैयारी में थे आतंकी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में हाल ही में मतदान संपन्न हुआ है और मतगणना मंगलवार यानी 8 अक्टूबर को है। इससे पहले इतनी बड़ी मात्रा में हथियार मिलने से साफ है कि आतंकी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे।

गुप्त सूचना पर चलाया था तलाशी अभियान

सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि 5 अक्टूबर को विश्वसनीय सूचना के आधार इंडियन  आर्मी की रोमियो फोर्स ने झूलास इलाके में सर्च आपरेशन शुरू किया था। इस दौरान झुल्लास इलाके में संदिग्ध बैग से विस्फोटक और हथियार जब्त किए गए। इन हथियारों में टाइम्ड डिस्ट्रक्शन आईईडी, चीनी ग्रेनेड, स्टोव आईईडी, पाकिस्तानी मूल की एके 47,आरसीआईईडी व पिस्तौल की गोलियां शामिल हैं।

भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी

अधिकारियों ने बताया कि बरामद किया गया सारा सामान इस्तेमाल करने लायक व चालू हालत में था। अफसरों का कहना है कि जेएंडके में संपन्न शांतिपूवर्क चुनाव व अगले सप्ताह मंगलवार को आने वाले परिणामों के मद्देनजर भारतीय सेना की यह एक बड़ी कामयाबी है। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल सर्च आॅपरेशन जारी है।

जम्मू में रिंग रोड के पास भी मिल चुके हैं संदिग्ध विस्फोटक 

बता दें कि इससे पहले, जम्मू में रिंग रोड के पास भी संदिग्ध विस्फोटक मिले हैं जिसके बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सेना और पुलिस के एक गश्त दल को रिंग रोड के पास घरोटा पर संदिग्ध विस्फोटक मिला है। बाद में बम निरोधक दस्ते की एक टीम ने इन विस्फोटकों को नष्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें :  Haryana Assembly Elections: सभी 90 सीटों पर 65.65 फीसदी मतदान