Jammu-Kashmir: तीन और आतंकियों व उनके समर्थको के घर ध्वस्त किए, अब तक उड़ाए घरों की संख्या 9

0
142
Jammu-Kashmir
Jammu-Kashmir: तीन और आतंकियों व उनके समर्थको के घर ध्वस्त किए, अब तक उड़ाए घरों की संख्या 9

J&K Security Forces Action, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में तीन और सक्रिय आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह कार्रवाई पहलगाम में हाल ही में हुए हमले के बाद आतंकी नेटवर्क पर कार्रवाई के बाद की गई है। ये घर बांदीपुरा, पुलवामा और शोपियां जिलों में स्थित थे।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में 14 स्थानीय आतंकियों की सूची जारी की

इन आतंकियों के घर ढहाए गए

अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल शामिल हुए आतंकी अदनान शफी का घर शनिवार रात शोपियां जिले के वंडीना में ध्वस्त किया गया। एक अन्य आतंकी आमिर नजीर का घर पुलवामा जिले में ध्वस्त कर दिया गया। बांदीपुरा जिले में लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य जमील अहमद शेरगोजरी का घर ध्वस्त कर दिया गया।

मील अहमद शेरगोजरी 2016 से एक्टिव

शेरगोजरी 2016 से सक्रिय आतंकवादी है। इन ध्वस्तीकरणों के साथ, पहलगाम हमले के बाद से ध्वस्त किए गए आतंकवादियों और उनके समर्थकों के घरों की कुल संख्या नौ हो गई है। अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास एक पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को हुए हमले के बाद यह कार्रवाई की गई है।

पहलगाम में आतंकियों ने कर दी है 26 लोगो की हत्या

आतंकवादियों ने मंगलवार को अनंतनाग जिले के पहलगाम के ऊपरी इलाकों में स्थित लोकप्रिय पर्यटक स्थल बैसरन में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकतर अन्य राज्यों से आए पर्यटक थे। इस घटना से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हत्यारों का “दुनिया के अंत तक” पीछा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Shehbaz Sharif: पाकिस्तान पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच के लिए तैयार