नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में फिलहाल अमरनाथ यात्रा चल रही थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर सरकार शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की है कि जितने भी पर्यटक या अमरनाथ यात्री हैं वह सब जल्द से जल्द घाटी से वापसी कर लें। एडवाइजरी के अनुसार अमरनाथ यात्रियों पर हमले की आशंका है। घाटी के ताजा हालातों के हिसाब से यह एडवायजरी जारी की गई है। गृह विभाग ने घाटी में आतकवादियों के हमले की आशंकाओं को देखते हुए यह एडवायजरी यात्रियों और पर्यटकों के लिए जारी की है। प्रमुख सचिव ने इस एडवाइजरी में कहा है कि पर्यटक और अमरनाथ यात्री जितना जल्द हो सके घाटी से लौट जाएं। यह आदेश इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि हाल ही में घाटी में करीब 10 हजार सैनिकों की तैनाती का आदेश जारी हुआ है। इसे लेकर सूबे की सियासत गर्मा गई है और पीडीपी व नेशनल कांफ्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है।