Jammu-Kashmir Firing: राजौरी जिले में आर्मी कैंप के पास फायरिंग के बाद तलाशी अभियान

0
185
Jammu-Kashmir Firing राजौरी जिले में आर्मी कैंप के पास फायरिंग के बाद तलाशी अभियान
Jammu-Kashmir Firing राजौरी जिले में आर्मी कैंप के पास फायरिंग के बाद तलाशी अभियान

Jammu-Kashmir Rajouri News, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आर्मी कैंप के पास कई राउंड गोलियां चलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों के अनुसार घटना आज सुबह जिले के मंजाकोट इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि सेना फिलहाल मंजाकोट सेक्टर के गल्लूटी इलाके में सर्च आपरेशन चला रही है। सैन्य अफसरों ने कहा कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

अमरनाथ यात्रा के बीच हो रहे हमले, कुलगाम में 6 आतंकी ढेर

रक्षा अधिकारियों ने इस बीच बताया कि शनिवार को कुलगाम जिले में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक  6 आतंकी मार गिराए हैं। इसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। मोदरगाम गांव में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ हुई। इसके कुछ घंटे बाद जिले के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में एक और मुठभेड़ हुई। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि ये आतंकी हमले ऐसे समय में हुए हैं जब दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ यात्रा चल रही है। पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की संख्या में इजाफा हुआ है।