- इलाके में तलाशी अभियान शुरू
Cross-Border Firing In Rajouri, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में स्थित नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आज सीमा पार से गोलीबारी हुई जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज सुबह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमा पार से हुए संदिग्ध स्नाइपर हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया। जवान की पहचान मन कुमार बेगा (Man Kumar Bega) के रूप में हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें : J&K Search Operation: कुपवाड़ा जिले में हथियार, गोला-बारूद व नशीले पदार्थ बरामद
अग्रिम चौकी पर तैनात थे मन कुमार बेगा
अधिकारियों ने बताया कि मन कुमार बेगा नौशेरा सेक्टर के कलसियां इलाके में अग्रिम चौकी पर तैनात थे, तभी सीमा पार से आई गोली से वह घायल हो गए। जवान को प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर विशेष उपचार के लिए उन्हें उधमपुर के सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के कारणों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News: कठुआ में घर में आग लगने से 2 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत
इलाके में जीरो लाइन पर विस्फोट की भी सूचना
अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब छह बजे इलाके में जीरो लाइन पर विस्फोट की भी सूचना मिली, जिसके बाद तीन राउंड गोलीबारी हुई। हालांकि, विस्फोट में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सेना ने इलाके में फिलहाल तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
20 दिन में LoC पर गोलीबारी की यह पहली वारदात
बता दें कि बीते 20 दिन में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की यह पहली वारदात है। 21 फरवरी को भारत व पाकिस्तान सेनाओं के बीच पुंछ सेक्टर के चाका दा बाग फ्लैग मीटिंग आयोजित की गई थी। बैठक में दोनों सेनाओं के ब्रिगेडियर रैंक के अफसर शामिल हुए थे। पिछले 4 वर्ष में दोनों पक्षों के बीच ऐसी यह पहली बैठक थी। इससे पहले आखिरी फ्लैग मीटिंग 2021 में आयोजित की थी। सूत्रों ने कहा कि बैठक में दोनों पक्षों के बीच सीमा पर शांति कायम रखने व सीजफायर पर सहमति बनी थी।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir-Elections: पाकिस्तान के लोग बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हार के भी जीता कश्मीरियों का दिल