Encounter In Kathua, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों के अनुसार कठुआ के भटोडी इलाके में आतंकियों ने कुछ राउंड फायरिंग भी की है जिसके बाद सर्च आपरेशन शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें : UP Encounter: सौतेले भाई के परिवार के 5 लोगों की हत्या करने वाला नईम मेरठ में ढेर

21 जनवरी को ज्वेल चौक इलाके में  हुई थी गोलीबारी

जम्मू के ज्वेल चौक इलाके में भी 21 जनवरी को गोलीबारी हुई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वीके बिरदी के मुताबिक इससे पहले, सोपोर के जालोरा में तलाशी अभियान चलाया गया जो भीषण मुठभेड़ में बदल गया। इसमें सुरक्षा बलों का एक जवान शहीद हो गया। आईजीपी वीके बिरदी ने कहा, सोपोर के जालोरा में तलाशी अभियान चलाया गया और इस दौरान एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। इस दौरान गोलीबारी हुई, जो मुठभेड़ में बदल गई और इसमें हमारे सुरक्षा बलों का एक जवान घायल हो गया। बाद में वह शहीद हो गया।

यह भी पढ़ें : Indian Railways: श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत का ट्रायल रन

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी : आईजीपी

आईजीपी बिरदी ने गणतंत्र दिवस के आयोजन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, कि 26 जनवरी का समारोह विशेष रूप से कश्मीर घाटी में बहुत महत्व रखता है और इसके लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने विभिन्न जिलों में सुरक्षा संबंधी कार्य किए हैं, ताकि पूरा सुरक्षा बल अलर्ट पर रहे। श्रीनगर जिले में भी 26 जनवरी को एक बड़ा समारोह होता है, जिसमें परेड होती है और आम जनता इसमें भाग लेती है। आईजीपी बिरदी ने कहा, श्रीनगर शहर तथा आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत तथा सख्त बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : SBI Reports: महिला केंद्रित डीबीटी योजनाओं से राज्य का वित्त हो सकता है प्रभावित