Jammu-Kashmir Encounter Update: शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह न्यू चंडीगढ़ और मेजर आशीष ढौंचक पानीपत निवासी थे

0
291
Jammu-Kashmir Encounter Update
मेजर आशीष ढौंचक और कर्नल मनप्रीत सिंह।

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir Encounter Update, चंडीगढ़: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह न्यू चंडीगढ़ के गांव भड़ोजिया के रहने वाले थे। वहीं मेजर आशीष ढौंचक पानीपत निवासी थे। दोनों अफसर शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी हैं। दोनों अगले महीने छुट्टी लेकर घर आने वाले थे। कर्नल मनप्रीत सिंह को कुछ समय पहले ही लेफ्टिनेंट कर्नल से कर्नल पद पर पदोन्नत किया गया था।

मनप्रीत के नेतृत्व में 2016 में आतंकी बुरहान को मारा

19 राष्ट्रीय राइफल में बतौर लेफ्टिनेंट कार्यरत कर्नल मनप्रीत सिंह की ढाई साल की बेटी बानी और एक 7 साल का बेटा है। अक्टूबर में बेटे का जन्मदिन है और इस मौके पर वह छुट्टी लेकर घर आने वाले थे। पांच जनवरी को छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटे थे। उनके परिवार में एक भाई और एक बहन है। उम्र में दोनों मनप्रीत से छोटे हैं। पिता स्वर्गीय लखबीर सिंह भी आर्मी में सैनिक थे। मनप्रीत सिंह को 2 साल पहले सेना ने सेना पुरस्कार से सम्मानित किया था। 2021 में अंधाधुंध गोलीबारी करने वाले आतंकियों से इसी बटालियन ने सामना किया था और तत्कालीन लेफ्टिनेंट कर्नल मनप्रीत सिंह ने आतंकियों को मार गिराया था। यह वही बटालियन है, जिसने 2016 में आतंकी बुरहान वानी को मारा था।

बिंझौल गांव के थे आशीष ढौंचक

मूल रूप से पानीपत के बिंझौल गांव निवासी आशीष ढौंचक को गृह प्रवेश कार्यक्रम में 23 अक्टूबर को घर आना था और उसी दिन उनका जन्म दिन था। उनका परिवार सेक्टर-सात में किराए के घर में रह रहा है। नया मकान टीडीआई में बन रहा है। इसी मकान के गृह प्रवेश के लिए उन्होंने छुट्टी लेकर आना था। आशीष जींद में साले की शादी में शामिल होकर मई में ही ड्यूटी पर लौटे थे। उनके परिवार में तीन साल की एक बेटी वामिका व पत्नी ज्योति है। पिता लालचंद एनएफएल से सेवानिवृत्त हैं। मां कमला गृहणी है।

अनंतनाग में मुठभेड़ अब भी जारी

अनंतनाग जिले के कोकरनाग में गुरुवार को दूसरे दिन एक बार फिर सुरक्षाबलों ने आॅपरेशन शुरू किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में छिपे आतंकियों के खात्मे के लिए पैरा कमांडो भी मैदान में उतारे गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि इलाके में उजैर खान समेत दो आतंकियों को घेरा गया है। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर गोलीबारी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.