Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir Encounter, जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में स्थित धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में आज फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार यानी बीते कल से जारी मुठभेड़ में दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए हैं। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक हमला कर दिया था। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा में सुरक्षा बल के जवानों ने अपनी शहादत दे दी।
ये हुए शहीद, एक बलिदानी की पहचान होना बाकी
शहादत को प्राप्त हुए अधिकारियों में कर्नाटक के कैप्टन एमवी प्रांजल, 63 आरआर/ सिग्नल, आगरा के कैप्टन शुभम, 9-पैरा शामिल हैं। जवानों में जम्मू के पुंछ के हवलदार माजिद, 9-पैरा हैं। शहीद हुए एक जवान की अभी पहचान नहीं हो सकी है। घायलों में 9 पैरा के मेजर मेहरा भी शामिल हैं। उनके हाथ व छाती में चोट आई है और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया है। यहां उनकी हालत स्थिर है। एक घायल जवान राजौरी में 50 जनरल अस्पताल में भर्ती है।
रविवार शाम को दो बंदूकधारी एक घर में घुस गए थे
जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम इलाके में दो आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी और उसके बाद से सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे। ब्रेवी क्षेत्र में किसी घर में दो बंदूकधारी संदिग्धों के घुसने की जानकारी मिली थी। वे घर पर खाना खाने बाद फरार हो गए थे। इसके बाद बड़े पैमाने पर सर्च आॅपरेशन के दौरान खोजी कुत्तों के अलावा ड्रोन से भी तलाशी ली जा रही थी।
तेज किया गया तलाशी अभियान
आतंकियों की तलाश में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो भी उतारे गए थे। बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में घुसे आतंकियों का पता लगा लिया। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई जो कल रात अंधेरा होने के कारण सात बंद की गई। सैन्य सूत्रों के अनुसार दोनों आतंकियों को मार गिराने के लिए अतिरिक्त सैन्य बल बुलाकर आॅपरेशन तेज कर दिया गया है। आतंकी एक पूजा स्थल में छिपे थे। वे विदेशी नागरिक हो सकते हैं। दोनों संडे से इलाके में घूम रहे थे।
यह भी पढ़ें: