Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ और उधमपुर में मुठभेड़, 5-6 आतंकी घिरे

0
125
Jammu-Kashmir
Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ और उधमपुर में मुठभेड़, 5-6 आतंकी घिरे
  • तलाशी अभियान के दौरान दोनों जगह शुरू हुआ एनकाउंटर

Encounter In Kishtwar & Udhampur, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों जगह आतंकियों ने पांच से छह आतंकियों को घेरा है। सुरक्षा बलों को देखकर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

किश्तवाड़ जिले के छात्रू की घटना

अधिकारियों के अनुसार किश्तवाड़ जिले के छात्रू (Chhatru) इलाके में बुधवार की घटना है। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था और इस बीच आतंकियों ने उन पर गोलियां चला दी।। सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। यहां आतंकियों की संख्या 2-3 बताई गई है। फिलहाल फायरिंग बंद है और सुरक्षाबल तलाशी अभियान में जुटे हैं।

उधमपुर के जोफर गांव में मुठभेड़

उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी मोहम्मद रईस भट के मुताबिक उधमपुर के रामनगर थानांतर्गत जोफर गांव के घने जंगल में स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान बुधवार को एनकाउंटर शुरू हुआ।

कठुआ मुठभेड़ से बचे आतंक हो सकते हैं

डीआईजी रईस भट ने बताया कि आतंकियों की जैसे ही सुरक्षा बलों पर नजर पड़ी, उन्होंने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार इस इलाके में 2 से 3 आतंकी घिरे हैं। सुरक्षा बल दहशतगर्दों का तलाशने में जुटे हुए हैं। मौके पर अतिरिक्त बलों को भेजा गया है। आशंका है कि ये कठुआ मुठभेड़ से बच निकले आतंकी हैं।

ये भी पढ़ें : 26/11 Mumbai Attacks: तहव्वुर राणा की भारत वापसी से पाकिस्तान होगा बेनकाब