Encounter In Kulgam, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस के अनुसार कुलगाम जिले में 2-3 आतंकियों के होने का पता चला था। इसके बाद मोडरगाम में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सैनिक ने आज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

एनकाउंटर अभी जारी

सूत्रों के अनुसार अभी एनकाउंटर जारी है। मुठभेड़ जिस जगह पर हो रही है वह पहलगाम में ट्विन ट्रैक से 63 किमी दूर है। इसी मार्ग से अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का दल निकलता है। आमतौर पर वे इसी रूट से जाते हैं हालांकि यह लंबा मार्ग है। केंद्र सरकार ने तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

इन दिनों चल रही अमरनाथ यात्रा

मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है जब अमरनाथ यात्रा चल रही है। यात्रा 29 जून को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल के बेस कैम्पों से शुरू हुई थी। 52 दिन तक चलने वाली इस यात्रा में आज सुबह 5,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था आया है।