Kulgam Encounter, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बीच आतंकी लगातार खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के कारण उनकी अधिकतर साजिशें विफल हो रही हैं। ताजा मामला कुलगाम जिले का है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ चल रही है। 22 सितंबर को किश्तवाड़ जिले के चतरू में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
- असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और आर्मी के तीन जवान जख्मी
22 सितंबर को किश्तवाड़ में हुआ था एनकाउंटर
पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बताया कि पुलिस व सेना ने आदिगाम में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था और इस दौरान आतंकियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने का शक है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। अधिकारियों के अनुसार गोलीबारी में एक असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और आर्मी के तीन जवान जख्मी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि चारों घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें : India On Terrorism: भारत का ऐसा दांव कि अब बच नहीं पाएंगे लश्कर और जैश
दूसरी तरफ, पुलिस ने शुक्रवार, 27 सितंबर को
उधर पुलवामा के अवंतीपुरा में शुक्रवार को टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश कर जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की। ये आतंकियों गतिविधियों में संलिप्त रहकर युवाओं को आतंकवाद का प्रशिक्षण देते थे। आरोपियोंं के पास से हथियार और 20 हजार रुपए कैश मिला है।
युवकों की तलाश में था जैश का कश्मीरी आतंकी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उन्हें पता चला था जैश का पाकिस्तान स्थित कश्मीरी आतंकी उन युवकों की तलाश में है, जिनका ब्रेन वॉश किया जा सकता है। आतंकी ने जेल में एक ओवर ग्राउंड वर्कर के संपर्क में रहकर कई युवकों की पहचान की थी और उन्हें अवंतीपुरा के त्राल में आतंकवाद में संलिप्त होने के लिए प्रेरित किया था।
युवाओं को टारगेट किलिंग व धमाके करने को कहा था
पाकिस्तानी आतंकी हैंडलर ने इन युवाओं की मदद से आईईडी लगाने के लिए कुछ जगहों को चुन भी लिया था। युवाओं को पैसे भी दिए थे, जिससे वे आईईडी बना सकें। साथ ही युवाओं को ग्रेनेड, आईईडी व पिस्तौल भी दी गई थी।
आतंकियों ने युवाओं को सार्जजनिक जगहों व गैर कश्मीरी मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला करने का निर्देश दिया था। साथ ही उन्हें टारगेट किलिंग व धमाके करने को भी कहा गया था।
यह भी पढ़ें : Supreme Court: हाई कोर्ट की शर्त ऐसी, रोजी-रोटी पर बन आई, सुप्रीम कोर्ट ने किया रहम