Kathua Encounter Updates, (आज समाज),  श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और अब भी इलाके में तीन नहीं बल्कि 5 आतंकी मौजूद हैं। अब तक 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी, लेकिन शनिवार को जब सुरक्षा बलों ने घेराबंदी का दायरा बढ़ाया तो सामने आया कि राजबाग इलाके के सफियान जाखोले गांव में 5 आतंकी अलग-अलग जगह छिपे हैं।

पुलिस ने गत रविवार को सानियाल में रोके थे आतंकी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि है कि सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों का 10 किलोमीटर के दायरे में घेराव कर रखा है। उन्होंने बताया है कि आतंकी जाखोले गांव की ऊंची पहाड़ियों पर मौजूद हैं। पुलिस के अनुसार घने जंगलों में गुफाएं भी हैं, जिसके कारण र्कारवाई चुनौतीपूर्ण बन गई है। पांचों वहीं आतंकी हैं जिन्हें 23 मार्च को
हीरानगर सेक्टर के सानियाल गांव में पुलिस ने रोका था।

ये भी पढ़ें : JK Encounter: कठुआ में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू

पांचों दहशतगर्द विदेशी : पुलिस

पुलिस के मुताबिक पांचों दहशतगर्द विदेशी हैं। कुछ स्थानीय लोगों की पनाह की वजह से तीन दिन से इलाके में छिपे हुए हैं। 10 संदिग्ध मददगारों को सुरक्षा बलों ने हिरासत में भी लिया है। आतंकियों के इन्हीं मददगारों ने बताया है कि सभी 5 आतंकी वही हैं जिन्हें पुलिस ने पिछले सप्ताहांत रविवार को हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सानियाल गांव में रोका था।

मारे जा चुके हैं 2 आतंकी, 4 जवान शहीद

गौरतलब है कि मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकी मारे जा चुके हैं। एनकाउंटर में पुलिस के चार जवान शहीद भी हुए हैं और तीन जख्मी हैं। इसी सप्ताह शुक्रवार को स्पेशल आपरेशन ग्रुप के जगबीर सिंह, तारिक अहमद, बलविंदर सिंह और जसवंत सिंह गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हो गए थे। घायलों में डीएसपी धीरज सिंह सहित 3 जवान शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को पहले 5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। ये दहशतगर्द जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट से जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें : UP STF Action: दिवंगत मुख्तार अंसारी का शार्पशूटर अनुज कनौजिया झारखंड में ढेर