Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

0
115
Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
  • किश्तवाड़ : रविवार को सेना का एक जवान शहीद

J&K Encounter, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार एक बार फिर दहशत का माहौल उत्पन्न करने की फिराक में हैं। आज कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। सेना के चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी है। पिछले सप्ताह रविवार को किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी और इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था।

यह भी पढ़ें : Shahrukh Khan Threat Case: अभिनेता को धमकी देने वाला छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

अभी मुठभेड़ जारी

अधिकारियों ने कहा, आतंकियों की मौजूदगी को लेकर विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और सेना ने बांदीपुरा के नागमर्ग क्षेत्र में संयुक्त अभियान शुरू किया था। सुरक्षा बल के जवानों ने इस दौरान जब संदिग्ध गतिविधि देखी तो दहशतगर्दों को चुनौती दी, लेकिन इस पर आतंकियों सेना पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और बताया जा रहा है कि अभी मुठभेड़ जारी है।

यह भी पढ़ें : Manipur Militancy: जिरीबाम जिले में 11 कुकी उग्रवादियों के मारे जाने के बाद तनाव

किश्तवाड़ में शहीद हुए नायब सुबेदार हिमाचल के

किश्तवाड़ मुठभेड़ में शहीद हुए नायब सूबेदार राकेश कुमार (42) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले थे। उनका पार्थिव शरीर सेना के हेलिकॉप्टर से कल पहले कांगणीधार हेलीपैड पहुंचाया गया और उसके बाद उनके गृहनगर (बल्ह उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत छम्यार के बरनोग गांव) लाया गया। इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उनका अंतिम संस्कार किया गया।

बारिश में टूट गया था मकान, किराए पर रह रहा था परिवार

बता दें कि पिछले साल हिमाचल में मानसून के दौरान बारिश व बाढ़ में शहीर राकेश कुमार का 10 कमरों वाला घर भी टूट गया था और राकेश का परिवार किराए के मकान में रह रहा था। शहीद के भाई कर्म सिंह ठाकुर के मुताबिक राकेश कुमार जल्द मकान की मरम्मत के लिए दोबारा छुट्टी पर आने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही वह शहादत को प्राप्त हो गए। परिवार में 90 वर्षी उनकी मां भत्ती देवी है।

यह भी पढ़ें : India In UN: 1965 के बाद से यूएनएससी में बदलाव न होना निराशाजनक