Jammu Kashmir News, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हो गया है। वारदात चत्रू इलाके की है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक शनिवार को मुठभेड़ शुरू हुई जो अब तक जारी है। इलाके में 2-3 आतंकी घिरे हैं।
24 घंटे में हमले की दूसरी बड़ी कोशिश
सेना और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके वहां तलाशी अभियान चलाया है। बता दें कि शुक्रवार को दहशतगर्दों ने रियासी जिले में सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की थी। इस तरह बीते 24 घंटे में आतंकियों की हमले की यह दूसरी बड़ा कोशिश है। राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने 13 सितंबर को खंडारा कठुआ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। मौके से भारी मात्रा में असलहा बरामद किया गया था।
पिछले सप्ताह बड़ी साजिश नाकाम
लास्ट वीक सुरक्षाबलों ने सुरनकोट तहसील में आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया था। आतंकी विधानसभा चुनावों में हमले की तैयारी में थे। सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स के एक मददगार को अरेस्ट किया था। उसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली थी।
मोहम्मद शब्बीर नौशेरा तहसील के दरियाला गांव का
मददगार राजौरी जिले की नौशेरा तहसील के दरियाला गांव का रहने वाला था। उसकी पहचान 25 वर्षीय मोहम्मद शब्बीर (25) के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया है कि शब्बीर एलओसी पर सीमा पार पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में मौजूद आतंकी हैंडलर अजीम खान उर्फ मुदीर के संपर्क में था।
यह भी पढ़ें : PM Modi In America: क्वाड देशों को एक साथ काम करना पूरी मानवता के लिए अहम
यह भी पढ़ें : JP Nadda: मदर के कन्सीव होने से बच्चा पैदा होने तक वैक्सीनेशन का सरकार रखेगी रिकॉर्ड