Jammu-Kashmir Elections: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए आज जारी होगी अधिसूचना

0
108
Jammu-Kashmir Elections विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए आज जारी होगी अधिसूचना
Jammu-Kashmir Elections : विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए आज जारी होगी अधिसूचना

J And K Assembly Elections 2024, (आज समाज), नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग मतदाताओं की अंतिम सूची भी आज प्रकाशित करेगा। पहले चरण में सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और इसके लिए 27 अगस्त तक नामांकन भरे जाएंगे। 28 को पर्चों की जांच होगी और 30 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकते है। 19 सितंबर को मतदान होगा।

फर्स्ट फेज में इन जगहों पर डाले जाएंगे वोट

पहले चरण में जेएंडके के पुलवामा के पांपोर, त्राल, राजपोरा, पहलगाम, शोपियां के जैनपोरा व शोपियां, अनंतनाग के डोरू, कोकरनाग, अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, बिजबिहाड़ा, शांगस,  किश्तवाड़ के इंदरबल, किश्तवाड़, पाडर और डोडा के भद्रवाह, डोडा और डोडा पश्चिम, कुलगाम के डीएच पोरा, कुलगाम व देवसर, रामबन के रामबन और बनिहाल,  सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

पीडीपी ने जारी की है 8 क्षेत्रों के प्रभारितयों की लिस्ट

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने विधानसभा चुनाव को लेकर 8 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की सूची जारी कर दी है। बिजबिहाड़ा की पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। माना जा रहा है कि इन प्रभारियों को ही अंतिम मौके पर पार्टी उम्मीदवार घोषित करेगी। इल्तिजा मुफ्ती विधानसभा चुनाव से अपने राजनीतिक करिअर की शुरुआत करेंगी।