Jammu Kashmir-Elections: पाकिस्तान के लोग बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हार के भी जीता कश्मीरियों का दिल

0
142
Jammu Kashmir-Elections: पाकिस्तान के लोग बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हार के भी जीता कश्मीरियों का दिल
Jammu Kashmir-Elections: पाकिस्तान के लोग बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हार के भी जीता कश्मीरियों का दिल
  • पड़ोसी मुल्क के लोग पीएम के साथ बीजेपी की भी कर रहे तारीफ
  • बीजेपी ने 29 सीटें अपने नाम की, एक तरह से यह भाजपा की जीत

J&K Election Results, (आज समाज), इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजों की पाकिस्तान में भी चर्चा है। भारतीय जनता पार्टी भले जम्मू-कश्मीर में चुनाव हार गई है लेकिन पाकिस्तान के लोग इसके बावजूद उसे घाटी में विजयी मान रहे हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों में से कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) गठबंधन ने 48 सीटें जीती हैं और बीजेपी ने अकेले 29 सीटें अपने नाम की हैं। पाकिस्तान की अवाम का कहना है कि यह एक तरह से भाजपा की जीत ही है।

यह भी पढ़ें : Ratan Tata: देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन

दरअसल जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों को लेकर पाकिस्तान के एक यूट्यूबर ने वहां के लोगों से जब बात की तो लोगों ने बीजेपी के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के भी पुल बांधे। उनका कहना है कि पीएम मोदी ने हारकर भी कश्मीरियों का दिल जीता है। यूट्यूबर के साथ बातचीत में एक व्यक्ति ने कहा, ठीक हैं, कांग्रेस और नेकां को बहुमत मिला है और भाजपा को सिर्फ 26 प्रतिशत वोट मिले हैं, लेकिन इतने भी पार्टी को मिले तो हैं न।

भारत सरकार के खाते में हैं अन्य दलों के खाते में गए वोट

व्यक्ति ने कहा, बाकी वोट जो अन्य दलों के खाते में गए वे भी तो एक तरह से भारत सरकार के ही खाते में हैं। एक पाकिस्तानी ने भी कहा, जम्मू-कश्मीर में एक तरह से पीएम मोदी की ही जीत है। जो भी राजनीतिक दल जीते हैं वे भी तो भारत के ही हैं और वहां सरकार भी तो पीएम मोदी की है। एक व्यक्ति के अनुसार पाकिस्तान के कई लोगों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के लोग चाहते हैं कश्मीर पाकिस्तान में शामिल होना चाहिए, लेकिन अगर ऐसा होता तो वहां के लोग वोट ही नहीं देते।

370 हटने के बावजूद कश्मीरी मोदी सरकार के साथ

पाकिस्तानियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद भी कश्मीरी पूरी तरह से भारत सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि बस पाकिस्तान के लोग बोलते हैं कि भारत ने कश्मीर को आॅक्यूपाई यानी जबरन कब्जा किया है, लेकिन पूरी दुनिया ऐसा नहीं मानती। विश्व के लोग कश्मीर को भारत का ही हिस्सा मानते हैं। पाकिस्तान के लोग तो इसलिए ऐसा बोलते हैं क्योंकि उनकी वहां व्यक्तिगत रुचि है, पर दुनिया उनकी इन बातों पर ध्यान नहीं देती।

64 प्रतिशत मतदान से साफ है, कश्मीरी खुश हैं

यूट्यूबर के साथ बातचीत में एक व्यक्ति ने कहा, जम्मू-कश्मीर में 64 प्रतिशत मतदान हुआ है जिससे साफ है कि वहां की जनता खुश है। उन्होंने कहा, लो लोग कह रहे हैं कि कश्मीर में भाजपा के नियंत्रण में इलेक्शन हुआ, यदि ऐसा हुआ होता तो लोग वोट क्यों डालते। व्यक्ति ने कहा, यदि भाजपा का नियंत्रण होता तो वह चुनाव जीतती। पीएम मोदी का न जीतना इस बात का गवाह है कि इलेक्शन पूरी तरह ट्रांसपेरेंट थे।

यह भी पढ़ें : J&K Crime: गोलियों से छलनी मिला अगवा किए गए प्रादेशिक सेना के जवान का शव