Jammu-Kashmir Elections Lashkar: लोकसभा चुनावों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हमले की फिराक में लश्कर

0
107
Jammu-Kashmir Elections Lashkar
लोकसभा चुनावों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हमले की फिराक में लश्कर

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir Elections Lashkar , श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हो रहे लोकसभा चुनावों के दौरान आतंकी बड़े हमले की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा और उससे जुड़े आतंकी पाकिस्तान के इशारे पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं।

लश्कर से जुड़े आतंकी जुनैद अहमद बट ने की बैठक

केंद्रीय खुफिया एजेंसी को मिले इनपुट के मुताबिक लश्कर से जुड़ा आतंकी जुनैद अहमद बट घाटी के भीतर होने वाली चुनावी रैलियां में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। कुलगाम में अपने गृह क्षेत्र के आसपास बीते कुछ समय से उसकी मूवमेंट बढ़ गई है। 31 मार्च दोपहर को कुलगाम में अपने गांव नौबल के एक बगीचे में उसने अपने कुछ आतंकी साथियों के साथ मुलाकात की है।

निशाने पर कई नेता

खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर पता चला है कि जुनैद के साथ इस दौरान उसके कुछ करीबी लोग भी थे। हालांकि उनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन खुफिया एजेंसी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जुनैद की इस मीटिंग और उसकी पूरी हलचल के बाद चौकसी बढ़ा दी गई है।

खुफिया एजेंसियों को इस बात के भी मिले हैं कि सीमापार से घुसपैठ की साजिश में भी आतंकी संगठन के कुछ लोग शामिल हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसी से जुड़े सूत्रों का कहना है जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने कई नेताओं को भी अपने निशाने पर लिया है। अभी तक के मुताबिक जो इनपुट केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को मिले हैं उसमें नेताओं पर किए जाने वाले हमले से लेकर चुनावी रैलियों में बड़ी आतंकी घटना की साजिश की जानकारी सामने आई है।

कामयाब नहीं होंगे आतंकियों के मंसूबे

सुरक्षा एजेंसी से ताल्लुक रखने वाले अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों के किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा कुलगाम के बगीचे में जो बैठक हुई है उसमें जितने भी लोग शामिल हुए हैं उनमें से किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस दिशा में काम कर रही हैं। खासतौर पर घाटी के आसपास के इलाकों में पूरी निगरानी और चौकसी बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook