J&K Assembly Elections, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है और सुबह 9 बजे तक 10.22 वोटिंग दर्ज की गई है। आज 26 सीटों के लिए 239 उम्मीदवार मैदान में हैं। 25 लाख से ज्यादा मतदाता उनकी किस्मत का फैसला करेंगे। किसी तरह की अप्रिय वारदात के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
चुनाव आयोग ने दूसरे चरण में 3502 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें से 2446 ग्रामीण व 1056 शहरी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं। साथ ही वोटरों की भागीदारी बढ़ाने के मकसद से 157 स्पेशल मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 26 पिंक केंद्र हैं, जिन्हें महिला कर्मी संचालित कर रही हैं और 26 केंद्र दिव्यांग कर्मियों के लिए स्थापित किए गए हैं। इन्हें युवा संचालित कर रहे हैं। इसके अलावा 22 विशिष्ट और 26 हरित मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं।
जेएंडके विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में श्रीनगर जिले में 93 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं राजौरी जिले में 34, गांदरबल जिले में 21, बडगाम जिले में 46, रियासी जिले में 20 उम्मीदवार और पुंछ जिले में 25 प्रत्याशी मैदान में हैं।
दूसरे चरण के मतदान में पूर्व मंत्रियों व विधायकों सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इनमें नेशनल कांफ्रेंस (नेका) के नेता और जम्मू-कश्मीर के सीएम रह चुके उमर अब्दुल्ला, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना व जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा प्रमुख चेहरे हैं। उमर अब्दुल्ला बडगाम व गांदरबल दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं हामिद कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग सीट से चुनाव मैदान में हैं। जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रवींद्र रैना राजौरी जिले की नौशेरा सीट से मैदान में हैं। उन्हें इस सीट पर जीत बरकरार रखने की चुनौती है। 2014 के विधानसभा चुनाव में वह इस सीट से जीते थे।
सेकंड फेज में चुनाव लड़ रहे अन्य मुख्य चेहरों में अब्दुल रहीम राथर (चरार-ए-शरीफ), सैयद मुश्ताक बुखारी (सुरनकोट), अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (छानपोरा), चौधरी जुल्फिकार अली (बुद्धल) और पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर (खानयार) शामिल हैं। मुश्ताक बुखारी व जुल्फिकार दोनों बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : PM Modi: आज सोनीपत के गोहाना में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…