Jammu-Kashmir Election Results: नेकां के बीजेपी से भी अच्छे रिश्ते, पलट न जाए खेल

0
8
Jammu-Kashmir Election Results: नेकां के बीजेपी से भी बेहतर रिश्ते, कहीं पलट न जाए खेल
Jammu-Kashmir Election Results: नेकां के बीजेपी से भी बेहतर रिश्ते, कहीं पलट न जाए खेल
  • फारूक अब्दुल्ला करते रहते हैं वाजपेयी की तारीफ

JK News, (आज समाज), नई दिल्ली/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) विधानसभा चुनावों में बाजी तो मार गया है लेकिन आने वाले समय में पाशा पलट भी सकता है। इसका कारण यह है, क्योंकि नेकां के कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के साथ भी अच्छे रिश्ते रहे हैं। नेकां प्रमुख फारुक अब्दुल्ला अब भी दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा करते नजर आ जाते हैं। गौरतलब है कि नेकां और कांग्रेस ने इस बार जम्मू-कश्मीर में मिलकर चुनाव लड़ा है।

यह भी पढ़ें : Election Results 2024: एमपी व गुजरात के बाद उत्तर भारत में हरियाणा बना बीजेपी का नया मजबूत किला

उमर ने हाल ही मेें की है मोदी सरकार की तारीफ

कांग्रेस के समर्थन से फारूक अब्दुल्ला पहले भी जम्मू-कश्मीर में सरकार चला चुके हैं लेकिन जब बाद में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी तो 1999 में नेकां भारतीय जनता पार्टी के साथ आ गई और उमर अब्दुल्ला को केंद्र में मंत्री भी बनाया गया। हालांकि, बाद में दोनों पार्टियां अलग हो गईं। उमर ने हाल ही में पीएम मोदी व उनकी सरकार की नीतियों की की थी। इससे पहले भी कई बार वह मोदी सरकार की तारीफ कर चुके हैं।

फारूक ने भी की है जयशंकर के पाक जाने की तारीफ

विदेश मंत्रालय ने हाल ही में जब विदेश मंत्री एस जयशंकर के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की समिट में भाग लेने के लिए पाकितान जाने का ऐलान किया तब भी फारूक ने इस फैसले की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, यह एक अच्छा निर्णय है औा हमें उम्मीद है कि इससे भारत-पाक के रिश्ते बेहतर होंगे। नेकां प्रमुख ने यह भी कहा, मैं जयशंकर को याद दिला रहा हूं कि पूर्व पीएम प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी कहते थे कि दोस्त बदले जा सकते हैं, लेकिन पड़ोसी अथवा सीमाएं चेंज नहीं की जा सकती हैं।

नेकां ने जीती हैं सबसे ज्यादा 42 सीटें

दरअसल, नेकां केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 42 पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है और कांग्रेस सिर्फ 6 सीटें जीत पाई है। वहीं बीजेपी ने 29 सीटें जीती हैं। पीडीपी को केवल 3 सीटों पर जीत हासिल हुई है। आम आदमी पार्टी ने भी एक सीट पर जीत दर्ज की है। कश्मीर में यह उसकी पहली जीत है। चुनावी परिणाम के बाद फारूक अब्दुल्ला ने अपने बेटे व नेकां के उपाध्यक्ष उमर अबदुल्ला को जम्मू-कश्मीर का सीएम बनाने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें :  Assembly Elections Results: हरियाणा में बीजेपी की जीत आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए शुभ संकेत