Jammu-Kashmir Doda News: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में फिर मुठभेड़, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे आतंकी

0
331
Jammu-Kashmir Doda News जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में फिर मुठभेड़, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे आतंकी
Jammu-Kashmir Doda News : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में फिर मुठभेड़, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे आतंकी

Jammu-Kashmir Doda Encounter, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार रात फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। हालांकि आतंकी घने जंगल में अंधेरे का लाभ लेकर भागने में कामयाब हो गए। उनकी धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों की ओर से व्यापाक तलाशी अभियान लगातार जारी है। गौरतलब है कि डोडा के देसा के जंगल में सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए हैं। इसके बाद से ही आतंकियों की तलाश जारी है।

सर्च आपरेशन में हेलिकॉप्टर व ड्रोन की मदद ली जा रही

आज होने के साथ ही फिर तलाशी अभियान शुरू किया गया। दहशतगर्दों को खोजने के लिए पैरा कमांडो, डॉग स्क्वायड के साथ हेलिकॉप्टर व ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है। पिछले तीन हफ्तों में डोडा जिले के जंगलों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से डोडा घटना की जानकारी ली।

सोमवार की मुठभेड़ में ये हुए हैं शहीद

देसा के जंगलों में भारी हथियारों से लैस आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहादत को प्राप्त हुए सैनिकों में कैप्टन बृजेश थापा (दािर्जलिंग), नायक डी राजेश (आंध्र प्रदेश), सिपाही बिजेंद्र (झूंझनू, राजस्थान) और सिपाही अजय (झूंझनू, राजस्थान) शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष ग्रुप का एक जवान घायल भी हुआ है। जम्मू में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा व सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभी के पार्थिव शरीर उनके गृह प्रदेश के लिए रवाना किएा।

कश्मीर टाइगर्स ग्रुप ने ली है हमले की जिम्मेदारी

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सहयोगी संगठन कश्मीर टाइगर्स ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारीली है। इसी ग्रुप ने 9 जुलाई को कठुआ में सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। अधिकारियों ने बताया, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद सोमवार देर शाम डोडा शहर से करीब 55 किमी दूर देसा के जंगल में स्थित धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। इसके बाद शाम करीब आठ बजे सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ हुई।

दो माह में डोडा जिले में 5 से अधिक वारदातें

दशकों पुराने आतंकवाद का सफाया करने के बाद 2005 से 2021 के बीच अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहे जम्मू क्षेत्र में बीते एक महीन से आतंकी हमलों में तेजी देखी जा रही है। डोडा जिले में पिछले दो महीने में पांच से अधिक आतंकी वारदातें हो चुकी हैं। कई जगह संदिग्ध दिखने की लगातार सूचनाएं मिल रही हैं। बता दें कि डोडा जिला लगभग 15 साल पहले सामूहिक रूप से विशेष समुदाय के लोगों को बंधक बनाकर कई नरसंहार और कान व नाक काटने जैसी नृशंस आतंकी वारदातों का गवाह रहा है।