JK Assembly Elections, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। आतंकी धमकियों के बावजूद कहीं से किसी तरह की कोई अप्रिय वारदात सामने नहीं आई है। इसी के साथ आतंकियों के गढ़ रहे दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जैसे इलाकों में पहले हुए चुनावों की तुलना बंपर वोटिंग हुई है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह है। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में कल सात जिलों की 24 सीटों के लिए 61.13 फीसदी मतदान हुआ है और किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 80.14 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं पुलवामा में सबसे कम 46.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले के मुताबिक कई क्षेत्रों में जहां पहले पारंपरिक वोट प्रतिशत न्यूनतम रहता था, वहां भी इस बार रिकॉर्ड वोटिंग हुई है। शोपियां और पुलवामा जिले में बीते 4 लोकसभा चुनाव और 3 विधानसभा चुनाव के बाद अधिकतम वोटिंग हुई है। बता दें कि इन इलाकों को आतंकियों का गढ़ माना जाता था। दोनों जिलों में कुछ समय पहले आतंकी हमले आम थे।
पीके पोले ने बताया कि पहले चरण में पूरी तरह शांतिपूर्ण मतदान हुआ है और कहीं भी पुनर्मतदान करवाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि इस चरण में 7.14 लाख मतदाता और 219 उम्मीदवार मैदान में थे। पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम की 16 सीटों पर और चिनाब घाटी के किश्तवाड़, रामबन और डोडा की 8 सीटों पर मतदान हुआ है। सीटों के 1328 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सुबह से शाम तक मतदाताओं की लंबी लाइंस देखी गईं।
लगभग 35 हजार विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने भी मताधिकार का उपयोग किया। देश के अलग-अलग राज्यों में 35000 से ज्यादा कश्मीरी पंडित रह रहे हैं बता दें कि विस्थापित पंडितों के लिए देश की राजधानी दिल्ली के अलावा उधमपुर और जम्मू में स्पेशल 24 विशेष बूथ बनाए गए थे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद व तत्कालीन राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद से जेएंडके में यह पहला विधानसभा चुनाव है।
यह भी पढ़ें : J&K Assembly Polls: पीएम मोदी आज कटड़ा और श्रीनगर में करेंगे चुनावी रैलियां
यह भी पढ़ें : Shakti Rani Sharma: कालका के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी में दिख रही उम्मीद की किरण
(POCO M7 Pro) क्या आप किफायती कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं? अगर हां,…
(iQOO Z9 Lite 5G) टेक मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिन्हें आप बजट…
(Honor 200 Pro 5G) अगर आप रील्स वीडियो बनाने के शौकीन हैं, तो ये आर्टिकल…
(Samsung Galaxy S24 Ultra) साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट…
(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय शहीद महावीर किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का…
(OnePlus 13) अगर आप OnePlus यूजर हैं और नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह…