Intruder Killed In R S Sector, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी हरकतों को लगातार अंजाम देने की फिराक में रहते हैं लेकिन उनकी इन कोशिशों को अक्सर सुरक्षा बल नाकाम कर देते हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू के रणबीर सिंह पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक घुसपैठिए को मार गिराया है। वह सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।
ये भी पढ़ें : Encounter With Naxals: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर
बीएसएफ की चुनौती की घुसपैठिये ने अनदेखी की
बीएसएफ के मुताबिक चार और पांच अप्रैल की दरिम्यानी रात को, बल के जवानों ने जम्मू सीमा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखी। उन्होंने देखा कि एक घुसपैठिया सीमा पार कर रहा है। बीएसएफ के जवानों ने उसे चुनौती दी, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता रहा। खतरे को भांपते हुए जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Encounter: सुकमा जिले में मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, गोला-बारूद बरामद
फ्लैग मीटिंग बुलाई, विरोध दर्ज करवाया जाएगा
जम्मू बीएसएफ के पीआरओ ने बताया कि घुसपैठिए की पहचान और उसके मकसद का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक फ्लैग मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें घुसपैठ की कोशिश के खिलाफ बीएसएफ अपना विरोध दर्ज कराएगी। इससे पहले घटना को लेकर समकक्ष अधिकारियों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया भी गया है।
इसी हफ्ते अमृतसर में दबोचा था घुसपैठिया
पंजाब के अमृतसर जिले में भरोपाल गांव से सटे इलाके में इसी सप्ताह सोमवार को बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया था। वहां भी एक व्यक्ति को भारतीय क्षेत्र में घुसते और सीमा सुरक्षा बाड़ के पास जाते देखा गया। त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए जवानों ने उसे रुकने के लिए ललकारा और बाद में उसे पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में घुसपैठिए ने अपनी पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में बताई।
ये भी पढ़ें : JK Encounter: कठुआ में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू