Jammu-Kashmir Boat Accident: श्रीनगर के पास झेलम नदी में डूबी नाव, 4 लोगों की मौत, बच्चों सहित कुछ लापता

0
162
Jammu-Kashmir Boat Accident
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बटवारा इलाके में झेलम नदी में पलटी नाव, 4 लोगों की मौत, कुछ लापता।

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir Boat Accident, श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बटवारा इलाके में झेलम नदी में नाव पलट गई, जिसमें दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नाव में 11 लोग सवार थे जिनमें 5 स्कूली बच्चे थे। नाव गांदरबल से बटवारा जा रही थी। रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है की नाव में 20 लोग सवार थे।

  • हादसे के विरोध में प्रदर्शन

एसडीआरएफ ने 4 शव बरामद किए

एसडीआरएफ की टीमें सर्च आपरेशन में जुटी हैं और अब तक चार लोगों के शव बरामद करने का साथ ही 7 लोगों को बचा लिया गया है। बचाए गए 7 लोगों में से 3 अस्पताल में भर्ती हैं। मारे गए लोगों में शबीर अहमद (26), गुलजार अहमद (41) व  32 और 18 साल की दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे के तुरंत बाद लोकल नाविकों ने बचाव अभियान चलाया। कुछ देर बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई।

 48 घंटों से हो रही तेज बारिश के चलते बढ़ा था झेलम का जल स्तर

पिछले 48 घंटों से हो रही तेज बारिश के चलते झेलम का जल स्तर बढ़ गया था, जिसके चलते नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई नाव को रोज स्थानीय बोट ओनर लेकर जाता था और यह गांदरबल से बटवारा जाती थी। आज नाव में स्कूली बच्चों समेत उनके माता-पिता और मजदूर भी सवार थे। ये लोग रोज ऐसे ही नाव में बैठकर झेलम नदी पार करते थे। हादसे के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। उनका कहना है कि नाव में ज्यादातर बच्चे सवार थे।

यह भी पढ़ें:

Iran Israel War: ईरान ने इजरायल की तरफ दागे ड्रोन व मिसाइल, इजरायल के साथ आए जॉर्डन और सऊदी अरब, मिसाइल मार गिराए

Connect With Us : Twitter Facebook