Terror Attack On CRPF In Udhampur, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में हरियाणा का लाल शहीद हो गया है। आतंकियों ने पिछले कल उधमपुर में रामनगर के चील इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर उस समय हमला कर दिया था, जब दल नियमित गश्त पर था।
#WATCH | J&K: One inspector of CRPF killed in an encounter with terrorists in Dudu | Rayees Mohammad Bhat, DIG, Udhampur says, " This is very sad but it is part of our duty…it is a jungle area, without roads and network. Here, we are facing various challenges. we are using… https://t.co/DbYd0Vd8Qa pic.twitter.com/oaC14cKEGt
— ANI (@ANI) August 19, 2024
जींद के रहने वाले थे कुलदीप मलिक
शहादत को प्राप्त हुए जवान की पहचान कुलदीप मलिक के रूप में हुई है। वह 54 वर्ष के थे और हरियाणा के जींद जिले के निडानी गांव के रहने वाले थे। उधमपुर के डीआइजी रईस मोहम्मद भट ने यह जानकारी दी। देर रात उनके शहीद होने की सूचना पर गांव में मातम छा गया। कुलदीप जल्द डीएसपी के पद पर पदोन्नत होने वाले थे।
आतंकियों को ट्रैक करने के लिए कर रहे प्रौद्योगिकी का उपयोग
रईस मोहम्मद भट ने बताया कि डुडु में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इंस्पेक्टर कुलदीप शहीद होना बहुत दुखद है लेकिन यह हमारे कर्तव्य का हिस्सा है। उन्होंने कहा, डुडु में मुठभेड़ हुई वहां जंगल है। ं सड़कें और नेटवर्क नहीं हैं। डीआईजी ने कहा कि यहां हम विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हम प्रौद्योगिकी और ड्रोन का उपयोग कर जल्द खतरे को बेअसर करने की कोशिश कर रहे हैं।
कुलदीप मलिक के दो बेटे संजय और नवीन हैं। उनका परिवार बेटों के साथ फिलहाल दिल्ली में रहता है। संजय रेलवे पुलिस दिल्ली में तैनात हैं, वहीं नवीन सेना में हैं। कुलदीप मलिक के चचेरे भाई पूर्व जिला परिषद सदस्य अमित निडानी ने यह जानकारी दी।
स्थानीय लोग कर रहे आतंकियों की मदद
उधमपुर के बसंतगढ़ क्षेत्र में सात अगस्त को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। हालांकि आतंकी खराब मौसम और धुंध का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे थे। माना जा रहा है कि उधमपुर के बसंतपुर के ऊपर जंगल में आतंकियों के कुछ ग्रुप यहां बीते कुछ महीने से छिपे हुए हैं। लोग संदिग्ध देखे जाने की लगातार सूचना दे रहे हैं। इतने समय तक बिना गाइड व मददगारों के छिपना संभव नहीं है।