Terrorism & Drugs Smuggling, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ ही नशा तस्करों पर भी प्रशासन व सुरक्षा बलों का शिकंजा कसना जारी है। सुरक्षा बलों ने एक और जहां दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल स्थित पास्टुना इलाके में दो आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है, वहीं जम्मू के एक इलाके में पुलिस ने नशा तस्कर पिता-पुत्र के दो आलीशान घरों को कुर्क कर दिया है।

विस्फोटकों से ठिकाने को नष्ट किया

42 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), अवंतीपुरा पुलिस और सीआरपीएफ की 180 बटालियन ने संयुक्त रूप से त्राल के पास्टुना इलाके में आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया। खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने का पता चला था। सुरक्षा बलों ने ठिकाने को विस्फोटक से नष्ट किया।

पिता-पुत्र ने नशे के कारोबार से घरों पर एक करोड़ खर्च किए

उधर नशा तस्करी को लेकर जम्मू शहर के सिद्दड़ा इलाके में स्थित रगूड़ा में पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर पिता-पुत्र, जावेद अहमद और उसके बेटे अब्दुल मजीद उर्फ बल्लू के घर कुर्क किए। एसएसपी साउथ अजय शर्मा के अनसुार दोनों बाप-बेटे ने नशे के कारोबार से अर्जित करीब एक करोड़ रुपए इन घरों पर खर्च किए थे। एसएसपी ने बताया कि घरों के बाहर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिया, जिसमें साफ लिखा गया कि ये घर जब्त कर लिए गए हैं और इन्हें कोई न खरीदे। न ही इन्हें ट्रांसफर किया जा सकता है।

कीमत 1.4 करोड़

कुर्क की गई संपत्ति का मूल्यांकन रोड्स एंड बिल्डिंग्स (आरएंडबी) एक्सईएन और राजस्व विभाग द्वारा गठित इंजीनियरों के बोर्ड ने किया है, जिसकी कीमत 1.4 करोड़ है। मूल्यांकन रिपोर्ट से यह स्थापित हुआ कि ये संपत्ति नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों की अवैध तस्करी से अर्जित की गई थी, जो उनकी आय के कानूनी ज्ञात स्रोत से कहीं अधिक है।