Encounter In J&K, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। दहशतगर्दों ने बारामूला जिले और श्रीनगर व किश्तवाड़ में हमला कर दिया है। बारामूला जिले के सोपोर में रामपुरा राजपोरा के जंगलों (Rampura Rajpora Forest) में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं श्रीनगर के हरवान इलाके (Harwan-Srinagar) में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच अभी एनकाउंटर चल रहा है।
श्रीनगर : सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई मुठभेड़
हरवान श्रीनगर शहर का बाहरी इलाका है और सूत्रों का कहना है कि आज सुबह करीब 9 बजे यहां मुठभेड़ शुरू हुई। अधिकारियों के अनुसार जहां गोलीबारी हो रही है वह इलाका दाचीगाम व निशात क्षेत्र के ऊपरी एरिया को जोड़ता है। उन्होंने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी शुरू किया था। मुठभेड़ में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है।
आतंकी की अभी नहीं हो सकी पहचान
सोपोर के रामपुरा राजपोरा में बीते कल मारे गए आतंकी की अभी पहचान नहीं हो सकी है। आशंका है कि यह दो दिन पहले बांदीपुरा के साहीपोरा में ढेर किए गए पाकिस्तानी दहशतगर्द का साथी है। मुठभेड़ के दौरान यहां एक आतंकी मारा गया था और एक मौके से भागने में सफल रहा था।
पाकिस्तानी हो सकता है आतंकी
कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार रामपुरा में आतंकियों के छिपे होने की खास सूचना के बाद पुलिस व सुरक्षाबलों ने इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था और इसी बीच आतंकियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर गोलीबारी कर दी। जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक सीनियर अफसर ने बताया कि ढेर किया गया आतंकी पाकिस्तानी हो सकता है। सुरक्षाबलों के साथ इससे पहले गुरुवार रात को भी सोपोर में मुठभेड़ हुई थी और इसके बाद अगले दिन यानी शुक्रवार को दो आतंकियों को मार गिराया गया था। इनकी भी अभी पहचान नहीं हुई है। मौके से हथियार बरामद किए गए थे।
किश्तवाड़ : एनकाउंटर में तीन जवान घायल
उधर किश्तवाड़ जिले में भी सुरक्षा बलों और दहशतगर्दों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। यह घटना
चास और कोतवाड़ा जंगल क्षेत्र की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं और उन्हें उधमपुर शिफ्ट किया गया है। सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों घिरे होने की बात कही जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि आतंकियों की संख्या 3-4 है। बता दें कि यह वही आतंकी ग्रुप है जिसने इसी सप्ताह किश्तवाड़ जिले में दो गांव रक्षा गार्डों की हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें : India At UN: झूठ बोलना बंद करे पाक, कश्मीर उसे कभी नहीं मिलेगा