आज समाज डिजिटल, श्रीनगर :
15 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को ले जा रही एक बस पर शुक्रवार को जम्मू के चड्ढा कैंप के पास आतंकवादियों ने हमला किया। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हमला सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ, जब बस सुबह की पाली की ड्यूटी के लिए जा रही थी।
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा सीआईएसएफ ने आतंकवादी हमले को टाल दिया, प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की और आतंकवादियों को भगा दिया। उन्होंने कहा कार्रवाई के क्रम में सीआईएसएफ के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
बारामुला में चार आंतकी ढेर
बारामुला के मलबाह इलाके में जिस मकान में आतंकी छिपे थे उसे जवानों ने उड़ा दिया है। सुरक्षाबलों के जवाबी ऐक्शन में अब तक लश्कर के कमांडर यूसुफ कांतरू समेत चार आतंकी मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम:
Connect With Us : Twitter Facebook