आज समाज डिजिटल, श्रीनगर :
15 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को ले जा रही एक बस पर शुक्रवार को जम्मू के चड्ढा कैंप के पास आतंकवादियों ने हमला किया। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हमला सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ, जब बस सुबह की पाली की ड्यूटी के लिए जा रही थी।
In the line of action one ASI of CISF has lost his life and two others are injured, said a senior officer of the Central Industrial Security Force (CISF).
— ANI (@ANI) April 22, 2022
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा सीआईएसएफ ने आतंकवादी हमले को टाल दिया, प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की और आतंकवादियों को भगा दिया। उन्होंने कहा कार्रवाई के क्रम में सीआईएसएफ के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
बारामुला में चार आंतकी ढेर
#UPDATE | Jammu & Kashmir: A total of two terrorists were neutralized in an encounter that broke out in near Jammu's Sunjwan area, the Additional Director General of Police (ADGP) of Jammu zone, Mukesh Singh said
— ANI (@ANI) April 22, 2022
बारामुला के मलबाह इलाके में जिस मकान में आतंकी छिपे थे उसे जवानों ने उड़ा दिया है। सुरक्षाबलों के जवाबी ऐक्शन में अब तक लश्कर के कमांडर यूसुफ कांतरू समेत चार आतंकी मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम: