Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को आतंकवाद के माामले में कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज दो आतंकियों को मार गिराया।
- सीमा पर फिर दहशत फैलाने की फिराक में पाकिस्तान
माछिल इलाके में हुई मुठभेड़
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के माछिल इलाके में मुठभेड़ हुई और सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के बाद मौके पर तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगे इनपुट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान एक बार फिर घुसपैठ करवाने और सुरक्षा संस्थानों को निशाना बनाने की फिराक में है।
रेड अलर्ट जारी
पाक के मंसूबों को देखते हुए पठानकोट से लेकर जम्मू के रतनूचक तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा बलों के लिए विशेष हिदायतें जारी की गई हैं। सूत्रों के अनुसार हीरानगर सेक्टर के ठीक सामने आईएसआई और पाकिस्तानी एजेंसियां एक बार फिर भारतीय सीमा में दहशत फैलाने के मंसूबों पर काम कर रही हैं। आतंकी लांचपैड शकरगढ़ में संदिग्धों की मौजूदगी और उनके नापाक मंसूबों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
यह भी पढ़ें : Beant Singh Murder Case: बेअंत के हत्यारे राजोआना की मौत की सजा बरकरार, जानिए कब और क्यों की गई थी हत्या
यह भी पढ़ें : Center On Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह मामले में कमेटी बनाएगा केंद्र, जोड़ों की समस्याओं का हल खोजेंगे सदस्य
यह भी पढ़ें : Weather 03 May Update: देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश जारी, आज भी कई जगह भारी बारिश का अलर्ट
Connect With Us: Twitter Facebook