Aaj Samaj (आज समाज), Jammu and Kashmir, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर बाहरी लोगों को निशाना बनाया है। शोपियां जिले में दहशतगर्दों ने बिहार के रहने वाले तीन प्रवासी मजदूरों को गोली मार दी। तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान अनमोल कुमार, हीरालाल यादव और पिंटू कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। वारदात के बाद पुलिस और सुरक्षाबल ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की।
- अनमोल, हीरालाल और पिंटू बिहार के रहने वाले
बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसी 10 जुलाई को प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन जेकेएलएफ और हुर्रियत को फिर से सक्रिय करने के लिए काम कर रहे 10 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि ये आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने मालिकों के आॅर्डर पर बैठक कर रहे थे। इसी के साथ ये विदेशी संस्थाओं के संपर्क में थे। इनमें से कुछ लोग जेकेएलएफ के फारूक सिद्दीकी और राजा मुजफ्फर की अध्यक्षता वाले कश्मीर ग्लोबल काउंसिल जैसे अलगाववाद का प्रचार भी करते थे।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिस ने पिछले महीने में 11 आतंकियों को मार गिराया है। पिछले महीने 23 जून को कुपवाड़ा में चार आतंकी मार गिराए। वे पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इससे पहले, 16 जून को कुपवाड़ा में सेना ने एनकाउंटर में 5 विदेशी आतंकियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया था कि आतंकियों की जानकारी मिली थी। सर्च आॅपरेशन चलाकर सभी को मार गिराया गया।
यह भी पढ़ें :
- Delhi Flood Updates: यमुना के उफान से दिल्ली में दुश्वारियां बरकरार, मुकंदपुर में तीन बच्चों की डूबने से मौत
- Chandrayaan-3 Successfully Launched: चंद्रयान-3 की सफल उड़ान, 16 मिनट बाद पृथ्वी की कक्षा में पहुंचा, 23 अगस्त को सॉफ्ट लैंडिंग
- PM Modi Speech In France: विश्वभर में मंदी, खाद्य सुरक्षा व तनाव जैसी समस्याओं का समाधान पेश कर रहा भारत
Connect With Us: Twitter Facebook